नौकरी: युवाओं के लिए बेहतरीन मौका EMRS में निकली भर्ती जानिए डिटेल्स

दिल्ली@ काकाखबरीलाल टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। दरअसल, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (EMRS) ने प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी और नॉन-टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत प्रिंसिपल, टीजीटी और नॉन टीचिंग के लिए कुल 7267 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार nests.tribal.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
पदों का विवरण
EMRS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 7267 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल हैं:
प्रिंसिपल
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
नॉन-टीचिंग स्टाफ
कितनी सैलरी कितनी मिलेगी?
पद
वेतन (प्रति माह)
प्रिंसिपल
78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये
पीजीटी
47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये
टीजीटी
44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
साथ ही उम्मीदवारों को चयन के पश्चात् आकर्षक वेतनमान के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
टियर-1 परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप – 100 प्रश्न, 100 अंक)
रीजनिंग
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
सामान्य ज्ञान
हिंदी और अंग्रेजी भाषा
परीक्षा अवधि: 2 घंटे
टियर-2 परीक्षा
इंटरव्यू (केवल संबंधित पदों के लिए)
कौन कर सकता है आवेदन?
प्रिंसिपल: मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री तथा B.Ed न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कुछ वर्षों का कार्यानुभव जरूरी है।
PGT/TGT: स्नातकोत्तर डिग्री के B.Ed, न्यूनतम 50% अंक आवश्यक।
नॉन-टीचिंग स्टाफ: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक या B.Ed डिग्री (50% अंक आवश्यक)।
ऐसे करें अप्लाई?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके लॉग-इन करें और व्यक्तिगत जानकारी एंट्री करें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण ध्यान से जांच लें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: अब चालूआवेदन की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर 2025






















