कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन।

देशराज दास महासमुंद सहायक ब्यूरो
काकाखबरीलाल/बसना। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बन्सुला बसना में 1अगस्त 2018 को विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति रेखा ललित भोई सरपंच बन्सुला व अध्यक्षता श्री नरोत्तम साव उपसरपंच थे।

पौधारोपण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में छाया दार पौधे निम,कटहल,आम, आवला, मुनगा,सहित फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति रेखा ललित भोई ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि पीपल का पेड़ 24घंटे ओक्सिजन देते है यदि इसके पौधे लगा दिया जाएँ तो आने वाले समय वातावरण प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।

इस अवसर पर श्री नरोत्तम साव ने कहा कि हरियर छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाने के लिए सरकार के साथ साथ प्रत्येक नागरिक हरियाली बढाने को अपना दायित्व समझे तभी पर्यावरण का बढ़ते खतरे से मुकाबला किया जा सकेगा। कार्यक्रम की संचालन शिक्षिका श्रीमति सविता कुमार सिंग ने की एवं आभार व्यक्त संस्था की अधिक्षीका श्रीमति गीतांजलि नाग ने की और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का सन्देश देते हुए कहा कि वनों से ही आज और कल है।उन्होंने कहा कि वन हैं तभी सांसें लेना सम्भव है,शुद्ध वायु पेड़ ही दे सकते हैं प्रगति के पथ पर अग्रसर छत्तीसगढ़ हरियाली से भी आच्छादित होना चाहिए इस कार्यक्रम में संस्था की अधिक्षीका श्रीमति गीतांजली नाग के साथ साथ शिक्षिकाए श्रीमति किरण मलिक,श्रीमति संतोषी साव, खिरोदनी चौहान ,मोनिका ,ललिता ,उषा सहित संस्था में अध्धयनरत सभी बालिकाएं उपस्थित थीं एवं इन पौधो को सुरक्षित रखने की संकल्प भी लिए।

























