बसना

गाली गलौज मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में  चक्रधर सिंह पटेल  ने पुलिस को बताया कि वह  निवासी ग्राम बरपेलाडीह व स्वामी आत्मानंद विद्यालय भूकेल में प्र. प्राचार्य एंव नोडल प्राचार्य CRC सिंघनपुर है।  दिनांक 23.11.2024 को शास. प्रा.शाला सिंघनपुर में संकुल स्तरीय जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा बैठक चल रही थी। जिसमें BRCC  पूर्णानंद मिश्रा एवं संकुल समन्वयक संतलाल मुकर्जी एवं शिक्षक सुरेश साहू के साथ  उपस्थित था। इस कार्य के संबंध में MD Memorial School के संचालक मनोज प्रधान  भी उपस्थित थे। समय 09.50 बजे शास.प्राथ. शाला सिंघनपुर में सभी की उपस्थिति में मनोज प्रधान द्वारा उसे Whatsapp Group CRC Singhanpur से remove करने के बात को लेकर गुस्से में आकर उपस्थित गवाहों के सामने  अश्लील गाली गलौच करते हुए  तुझे देख लुंगा और  जान से मार दूंगा और मरवा दूंगा तू मेरे को पहचानता नहीं है बोलकर विवाद करने लगा तब मामले को बढता हुआ देखकर पूर्णानंद मिश्रा BRCC बसना एवं संकुल समन्वयक संतलाल मुखर्जी एवं शिक्षक सुरेश साहू द्वारा बीच बचाव किया गया  पुलिस ने 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!