छत्तीसगढ़

महासमुंद : खाली बोतल क्यों फेंके हो कहकर मारपीट

महासमुंद. चन्द्रिका देवांगन ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 16 सितला पारा थाना जिला महासमुन्द का रहने वाला है छत्तीसगढ स्कूल में चपरासी का काम करता है दिनांक 03.10.22 को रात्री 08.00 बजे करीब वह अपने घर में था।

उनके पत्नी एवं लडकी दुर्गा देखने गये थे, कि पडोस के रोमि ऊर्फ चन्द्रभूषण छत के तरफ से दीवाल के सहारे उतर कर आया और उनके दरवाजा को खटखटाया तो वह दरवाजा खोला तब चन्द्रभूषण उनके घर में शराब का खाली बोतल क्यों फेंके हो कहकर दरवाजा को धक्का देते हुये घर अंदर आकर उनको हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब वह घर का दरवाजा खोलकर घर से बाहर आया तो चन्द्रभूषण की दादी रूखमणी बाई उनको हाथ थप्पड से मारपीट किये है, जिसकी अवाज सुनकर मोहल्ले के लोग देखे सूने है। पुलिस ने 323-IPC, 34-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!