सरायपाली : दुकान बंद करो कहकर मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली. मानिकचंद अग्रवाल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सरायपाली में रहता है । उनके ग्राम बानीगिरोला में अग्रवाल किराना दुकान है। सुबह 7 बजे दुकान खोलता है शाम को बंद करके वापस आ जाता है रोज की तरह दिनांक 09.09.2022 को दुकान खोलने बानीगिरोला गया था दुकान खोलकर दुकान के बाहर में धान को साफ कर रहा था उसी समय बानीगिरोला का डमरूधर पटेल एवं उसका लड़का सुधीर पटेल आये और मारवाड़ी लोगों को यहां से हरियाणा भगा दूंगा कहते दुकान बंद करो कहकर दोनों अश्लील गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए एकराय होकर हाथ मुक्का से उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट को देखकर उनके भाई नेमीचंद अग्रवाल एवं अशोक कुमार अग्रवाल छुड़ाने आये तो उनके साथ भी गाली गुफ्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किये। मारपीट से उनके गाल , दाहीने आंख के पास, कमर में तथा भाई अशोक कुमार अग्रवाल के दाहीने हाथ के अंगूठा कोहनी , दाहीने कान के नीचे , बायें पैर के अंगूठा में तथा नेमीचंद के बायें आंख के नीचे पीठ , बायें हाथ की कोहनी तथा बायें पैर के घूटने में चोटें आयी हैं । पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























