राज्यव्यापी वाचन कौशल अभियान के अंतर्गत सामग्री निर्माण कार्यशाला संपन्न

पिथौरा (काकाखबरीलाल)। संकुल केंद्र तुमगांव में कार्यशाला के प्रथम सत्र में वाचन कौशल अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई जिसके अंतर्गत आकलन के लिए माताओं का चिन्हांकन,
वाचन कौशल अभियान के लिए शाला विकास योजना,मुस्कान पुस्तकालय को व्यवस्थित करना, स्लोगन लेखन, रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार,समुदाय की सहभागिता,बोलो एप का उपयोग,अभियान से संबंधित वीडियो बनाना एवं साझा करना, स्थानीय भाषाओं की सामग्री का निर्माण ,बाल पत्रिकाओं आदि का संग्रह बेसलाइन एवं एंड लाइन टेस्ट आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।द्वितीय सत्र में समस्त शिक्षकों को चार समूहों में बांटकर रीडिंग कैंपेन के लिए स्थानीय भाषा में सामग्री बनाने का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत स्थानीय भाषा में वर्णमाला, बड़ी पुस्तिका, सहायक शिक्षण सामग्री, स्थानीय कहानियों का संग्रह, जन उला पुस्तिका का निर्माण, रोल प्ले के लिए मुखौटा निर्माण, छत्तीसगढ़ी में चित्रात्मक अंगों के नाम,वर्ण से बनने वाले शब्द,शब्द पहिया, स्थानीय भाषा में रंगों के नाम आदि पठन सामग्रियां तैयार हुई।
























