महिलाओं के लिए गोल्डन चांस 10 हजार पदों पर निकली भर्ती

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने कुल 10709 पदों पर भर्ती कर रही है, ये सभी भर्तियां महिलाओं के लिए हैं, फीमेल हेल्थ वर्कर (ANM) पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख एक सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार चंतपों.दपब.पद और इजेब.इपी.दपब.पद पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में अनारक्षित पदों के लिए 3539, इडब्लूएस के लिए 868, एससी के लिए 2188, एसटी के लिए 82,अति पिछड़ा वर्ग के लिए 2403, पिछड़ा वर्ग के लिए 1191, पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 438 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।इन सभी पदों के लिए आवेदन कर रहीं उम्मीदवारों के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ होना आवश्यक है। वहीं, उम्मीदवार बिहार नर्सिंग एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड होना भी आवश्यक है, इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए।आवेदन शुल्क
यूआर / ईडब्ल्यूएस / बीसी / एमबीसी को 200 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क लगेगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के तहत वेतन मिलेगा।

























