छत्तीसगढ़
महासमुंद : होटल व्यवसायी को मिली फोन से जान से मारने की धमकी

ईश्वर साहू ने महांसमुद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुराना रायपुर नाका रायपुर रोड वार्ड नं 16 का रहने वाला है होटल व्यवसाय का काम करता है । दिनांक 16.05.22 को अपने घर पर था करीब सुबह 09.30 बजे मेरे मोबाईल नम्बर 7770841572 में मोबाईल नं 8305375826 से कॉल आया जिसे रिसिव करने पर मोबाइल के धारक द्वारा मुझे तुम कहा रहते हो क्या करते हो तो तुम कौन हो किससे बात करना है कहकर पुछा तो उक्त मोबाईल धारक के द्वारा मुझे मॉ बहन की अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दिया जिससे मैं डर गया तथा उक्त मोबाईल नम्बर 8305375826 से दिनभर काल करता रहा है, जिसे मैं रिसिव नही किया , घटना के बारे में रिश्तेदार झनक साहू एवं पिताम्बर साहू को बताया पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 507-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.
AD#1
























