छत्तीसगढ़

पत्रकारिता की आड़ में पंचायतों में वसुली करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

पत्रकारिता की आड़ में ग्राम पंचायतों व समूहों में से वसूली करने का मामला सामने आया है. फर्जी पत्रकार बनकर लोगों को चूना लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक मीडिया संस्थान का आईडी कार्ड और उसी मीडिया संस्थान के नाम की रसीद जब्त की है.

बता दें कि, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो खुद को पत्रकार बताकर ग्राम पंचायतों व समूहों में से वसूली करता था. उक्त मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक का नाम पुष्पराज दुबे है. जो मध्यप्रदेश रीवा जिले का निवासी है. वाड्रफनगर में लॉज में रहकर वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों चलगली, बरती, ओदरी, त्रिकुंडा क्षेत्र में स्व सहायता समूह के संचालक मंडलों को डरा धमकाकर पर्ची देकर वसूली किया करता था. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक द्वारा कुल 66 हजार रुपये की उगाही की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और आरोपी को वाड्रफनगर से पकड़ा है. साथ ही उसके पास से विंध्य टुडे मीडिया संस्थान के नाम से आईडी कार्ड और रसीद जब्त की है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!