
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव कराए जाने को लेकर कहा है कि जनता से महापौर और अध्यक्ष चुनने का हक छिना जा रहा है।
भूपेश सरकार पहले ही हार मान चुकी है और अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करा रही है। हम चाहते हैं कि जनता का अधिकार बना रहे और जनता के माध्यम से ही महापौर का चुनाव हो। डॉ. रमन ने कहा कि हम कोर्ट जाएंगे और इस फैसले को चुनौती देंगे।
संगठन और निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.रमन ने कहा कि नगरीय निकाय में अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव कराने के मामले में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी है। अब सरकार की औपचारिक घोषणा का इंतजार है।
संगठन और निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.रमन ने कहा कि नगरीय निकाय में अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव कराने के मामले में बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी है। अब सरकार की औपचारिक घोषणा का इंतजार है।
उन्होंने रायपुर निगम में 50 पार्षदों के जीतने का दावा किया है। डॉ.रमन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भयभीत है। सरकार ने एक सर्वे करवाया था। इसमें 90 फ ीसदी निकायों में हार की रिपोर्ट आई थी। इसके बाद ही प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
























