कोरबा

जमीन धंसने से खलबली

जिले में विजय वेस्ट कोयला खदान के पास करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्हें आए दिन होने वाली घटना से अनहोनी की चिंता सता रही है। जिस जगह पर जमीन धंसी है, वहां कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे।

दरअसल, पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पुटी पखना के चिरमिरी क्षेत्र में विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान संचालित है। बीजाडांड़ गांव के कुछ ग्रामीण जंगल गए थे। इसी दौरान नजारा देख उनके होश उड़ गए। करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंसी हुई थी। जिससे ग्रामीण वाकिफ नहीं थे।

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी खदान के आसपास जमीन धंसने की घटना हो चुकी है, लेकिन कोल प्रबंधन की ओर से संबंधित क्षेत्र में फेसिंग तार से घेरने पहल नहीं कर रहा है। इसके उलट प्रबंधन पर्यावरण विभाग के अलावा शासन से अनुमति लेने की बात कहती है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!