सरायपाली: प्रतिभा कॉलेज द्वारा चारभांटा में ग्रामीण भ्रमण का आयोजन


सरायपाली (काकाखबरीलाल).प्रतिभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बालसी, सराईपाली के बी. एड. एवं डी. एल. एड. के छात्राध्यापकों को दिनांक 25.11.20223 एवं 26.11.2022 को दो दिवसीय ग्रामीण भ्रमण हेतु ग्राम- चारभाठा,विकासखंड- सराइपाली,जिला- महासमुंद (छ.ग ) ले जाया गया। जहाँ पर प्राचार्य आर. के.चौधरी सर द्वारा प्रथम दिवस छात्राध्यापकों के समक्ष जागरूकता नशा मुक्ति स्वास्थ्य समय के बारे में बताते हुए ग्रामीण वासियों के समक्ष वहां के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम माता भाई बहनों ग्राम वासियों को बताते हुए अवगत कराया
इसके पश्चात छात्राध्यापकों के द्वारा जन- जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बालिका शिक्षा ,नारी जागरूकता, साक्षरता, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता, से संबंधित पोस्टर लेकर तथा नारा लगाते हुए पूरे गांव में रैली निकाली गई | शाम को छात्राध्यापकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – मुस्ताक हुसैन जी तथा विशिष्ट अतिथि श्री नरेशचंद्र अग्रवाल (अध्यक्ष) प्रतिभा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट सरायपाली श्री विश्वजीत गुप्ता (उपाध्यक्ष) श्री महेश अग्रवाल (सचिव) श्री अवधेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, डॉ आभाष अग्रवाल, श्री एस एल भोई प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाटा, श्री वीरेंद्र प्रधान प्रधान पाठक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चारभाटा, श्री हेम कुमार पटेल प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला चारभाठा, श्रीमती विशाल मैडम सरपंच ग्राम पंचायत चारभाठा श्री क्षमानिधि निधि साहू (अध्यक्ष) शाला विकास समिति,श्री महेश नायक श्री अरुण विशाल सरपंच प्रतिनिधि श्रीमती खिरमोती पटेल उपसरपंच, श्री पंकज साहू समिति सदस्य, श्री राजेंद्र कुमार चौधरी प्राचार्य प्रतिभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, श्री विजय प्रकाश प्रधान प्राचार्य प्रतिभा आईटीआई सरायपाली में रहे । कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर के कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया तत्पश्चात श्री अवधेश अग्रवाल जी ने शिक्षा का जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला, उन्नत शिक्षित समाज, साक्षरता के संबंध बताते हुए, विभिन्न समाजों में व्याप्त रूप से अराजकता को दूर करने का समक्ष विचार साझा करते हुए चारभाठा ग्राम एवं अंचल के निवासियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की शुरुवात कॉलेज के सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार पटेल ने किया कार्यक्रम में नशा मुक्ति, स्वच्छता, भूख प्यास नींद आशा को नाटक के माध्यम से मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही मनमोहन छत्तीसगढ़ राज्य की सस्कृति संस्कृति एवं पड़ोसी राज्य से संबंधित संस्कृति से डांस संबोधित करते हुए नाट्य डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। छात्राध्यापकों ने विभिन्न गानों पर एकल एवं समुह नृत्य के द्वारा समा बाँधा। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे ,प्रतिभा कॉलेज आफ एजुकेशन बालसी सरायपाली प्राचार्य,स्टॉप,एवं छात्र अध्यापकों, द्वारा संविधान दिवस उपलक्ष्य में प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और वहां के शिक्षकों को शपथ दिलाया किया गया और इस प्रकार छात्राध्यापकों 10 समुह में विभक्त कर गाँव के शिक्षा स्तर जीवन स्तर, स्वछता आदि विषयों पर सर्वेक्षण कर डाटा संकलन किया गया। अंतिम दिवस में छात्राध्यापकों को प्रसिद्ध मंदिर सिंघाड़ा एन.एच. 53 पर स्थित मां रूद्रेश्वरी का दर्शन कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्रीमती दमयंती पटेल, समित कुमार बारिक, रूपानंद बारीक, सुभाष पटेल ,रमा रवानी, तोषकुमारी पटनायक, विनय चौधरी, लक्ष्मीधर सेठ, रोहित साहू, प्रकाश प्रधान एवम समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।



























