देश-दुनिया

Joker Virus चेतावनी : अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये ऐप्स

Joker वायरस फिर से लौट आया है. कुछ ऐसे ऐप्स जो इस वायरस से इंफैक्टेड हैं वो Google Play Store पर मौजूद थे. जिस वजह से ऐसे खतरनाक ऐप्स को कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इसमें जोकर वायरस पाया गया है जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

आपको बता दें कि सबसे पहले Joker वायरस को साल 2017 में देखा गया था. ये साइबर क्रिमिनल्स के लिए काफी पॉपुलर च्वॉइस है. इसके जरिए वो एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट करते हैं. साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसको लेकर चेतावनी दी है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स में जोकर मैलवेयर में पाया गया है. इसको लेकर कहा गया है कि इन ऐप्स को 100,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है. इसको लेकर Pradeo ने रिपोर्ट किया है.
SamMobile की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोकर मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS ऐप्स में पाया गया है.
इसको लेकर रिसर्चर टीम ने गूगल को जानकारी दी जिसके बाद प्ले स्टोर पर से इन ऐप्स को हटा दिया गया है. रिमूवल प्रोसेस से पहले ही इन ऐप्स को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसका मतलब कई लोग का डिवाइस खतरे में हैं.
अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड किया है तो आपको तुरंत इसे डिलीट कर दें. इसके अलावा आप फोन के पासवर्ड को जरूर बदल लें.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!