सरायपाली : स्कूल जन प्रतिनिधि के सिर पर ईट से हमला मामला दर्ज

सरायपाली( काकाखबरीलाल).विभीषण डड़सेना ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खोखेपुर का निवासी है दिनांक 14 जुलाई को लगभग दोपहर 2.00 बजे को वह एवं ग्राम का धरम भोई पिता मेघनाथ के द्वारा ग्राम के मिडील स्कूल में जन प्रतिनिधि होने के नाते मध्यान्ह भोजन जांच हेतु गए हुए थे तभी ग्राम में स्थित स्कूल के शिक्षक सिदार गुरूजी द्वारा ग्राम अंगद डड़सेना को फोन के माध्यम से सूचना देकर बुलाया गया तभी अंगद डड़सेना द्वारा आकर स्कूल के बाहर उनके साथ अश्लील गाली दिया गया जिससे उनको बुरा लगा है और पिछे से वहां पर स्थित इंट को उठाकर उनके सिर मे मार दिया है जिससे उनके सिर फट गया है जिससे वह बेहोश हो गया था फिर घरवाले वहां आकर उनको इलाज हेतु बलौदा ले गये जिससे उनके सिर में 9 टांका लगा है उक्त घटना को ग्राम के धरम भोई एवं स्कूल में पदस्थ बिरंची भोई देखे व सूने हैं पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.

























