सरायपाली

सरायपाली : भोथलडीह में जुआ खेलते जुआरी धरे गए

सरायपाली पुलिस को दिनांक 04 जून को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भोथलडीह गली के आखरी में बिजली पोल के नीचे लाइट में कुछ लोग 52 पत्ती तास से रूपये पैसों का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान में जाकर घेराबंदी कर जुआड़ियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गवाहों के समक्ष पकड़ा गया। आरोपीगण 1. दीप गोयल पिता सान्ताराम गोयल उम्र 40 साल साकिन वार्ड नंबर 13 बाजारपारा सरायपाली ,2. मिलन कुमार देवांगन पिता दशरथ लाल देवांगन उम्र 31 वर्ष साकिन भंवरपुर थाना बसना। 3. काशीराम देवांगन पिता भीष्मसिंह देवांगन उम्र 37 वर्ष साकिन बाजारपारा भंवरपुर थाना बसना, 4. मोहम्मद अफसर कादरी पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 कबीर नगर बसना थाना बसना, 5. मोबिन रजा पिता इकबाल रजा उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 कबीर नगरबसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास एवं फड़ से संयुक्त रूप से कुल जुमला 4500 रूपये, 52 पत्ती ताश एवं बिछाने का एक प्लास्टिक सफेद बोरी व कुछ जले हुये मोमबत्ती मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । पुलिस ने 13-Pub के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!