सरकारी नौकरी:आईओसीएल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर सहित 43 पदों पर निकली भर्ती

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 जून है।वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) के 35 पद और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के 8 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को एसबीआई ई-कलेक्ट के माध्यम से 300 रुपये का भुगतान करना होगा। एक बार फीस भरने के बाद फीस रिफंड नहीं की जाएगी।
आयु सीमा
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) अधिकारी और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के लिए उम्मीदवारों की आधिकतम उम्र सीमा 50 साल होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के पास इंग्लिश या हिंदी भाषा में बोलने का ऑप्शन होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन फीस जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ भरे हुआ आवेदन फॉर्म को नीचे दिए पते पर जमा करना होगा।
द एडवाइजर, पोस्ट बॉक्स नंबर 3096, हेड पोस्ट ऑफिस, लोधी
रोड़, नई दिल्ली 110003






















