स्नातक पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस पंचायत सचिव के पद पर निकली बंपर भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दअरसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत सचिव के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 1395 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नात्तक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 6 जुलाई तक का समय दिया गया है।रिक्त पदों का विवरण
बारामुला 122
कुपवाड़ा 122
अनंतनाग 120
कठुआ 102
राजोरी 118
पुंछ 98
रामबन 62
किश्तवाड़ 43
डोडा 69
रियासी 58
उधमपुर 95
सांबा 34
जम्मू 53
बडगाम 96
गांदरबल 33
बांदीपोरा 30
शोपियां 38
पुलवामा 80
कुलगाम 42
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन जेकेएसएसबी द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित भर्ती परीक्षा में हासिल मेरिट के आधार पर होगा।
यह पद लेवल दो के हैं, जिसमें वेतन 19900 से 63200 तक है। यह पद ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग जम्मू और श्रीनगर में भरे जाएंगे।आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी से उम्मीदवार परेशान
ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में अधिसूचित पदों के ऑनलाइन आवेदन शुल्क को 500 रुपए सामान्य वर्ग जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए आवदेन शुल्क निर्धारित किया है।






















