24 से तोषगांव में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन.

काकाखबरीलाल, सरायपाली । तोषगांव में स्व: प्रबोध भोई स्मृति ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
ज्ञात हो कि कैरम प्रतियोगिता का यह पांचवा वर्ष है जिसमें हर साल यह प्रतियोगिता तोषगांव में सम्पन होती है
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम तोषगांव में ओपन युगल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सभी कैरम प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 24 नवम्बर 2018 दिन शनिवार शाम 3 बजे होने को है और समापन की तिथि दिनांक 25 नवम्बर 2018 दिन रविवार को होगा।
कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रवेश शुल्क 101 रुपये रखा गया है।
एंव प्रथम पुरस्कार – 2501रु एंव शील्ड
तथा द्वितीय पुरुस्कार – 2001 रु एंव शील्ड रखा गया है।
यह प्रतियोगिता मित्र भारती स्पोर्ट्स क्लब तोषगांव के सानिध्य में कराया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र समीर भोई: 9753178381 एंव देवेश प्रधान: 9669656251 पर सम्पर्क कर सकते है।

























