सरायपाली: स्वामी आत्मानंद में स्कूल में प्रवेश के लिए निकाली गई लाॅटरी

सरायपाली। स्वामी आत्मानंद शासकीय अँग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में प्राथमिक विभाग में कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए बच्चों को प्रवेश दिलाने विधायक प्रतिनिधि पालेश्वर सिंह राय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नोविना जगत, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विवेक अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि फिरोज खान, इजराइल खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बीईओ प्रकाश चन्द्र मांझी,प्राचार्य पी।के। ग्वाल,प्रवेश प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता के आर मूकर्जी, एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पालक समिति सदस्य कमल किशोर अग्रवाल, उमाशंकर चैधरी, राजेश अग्रवाल, आशिक हुसैन सहित पालकों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टोकन आधारित कक्षावार नियमानुसार लाटरी निकाली गई। कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए शासनादेश का पालन करते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ टोकन के माध्यम से लाटरी निकाली गई। प्रत्येक कक्षा में पचास प्रतिशत बालक एवं पचास प्रतिशत बालिका हो यह सुनिश्चित किया गया। प्राप्त आवेदन के आधार पर मुख्यमंत्री महतारी दुलार योजना के तहत भी बच्चों को प्राथमिकता देते हुए प्रवेश प्रक्रिया में लाटरी कार्य पूर्ण की गई इस प्रकार लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से पहली की 50 सीटों, दूसरी में 11, तीसरी में 10, चैथी की 10, पांचवीं की 10 सीटों के लिए टोकन आधारित लाटरी निकाली गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि पालेश्वर सिंह राय ने लाटरी प्रक्रिया की व्यवस्था, पारदर्शिता,प्रबंधन आदि की जमकर तारीफ करते हुए शिक्षा को जीवन का जरूरी अंग बताया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नोविना जगत ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद विद्यालय का भरपूर लाभ लेने पालकों से अपील की एवं समय सीमा में निष्पक्ष- पारदर्शी प्रवेश हेतु उपयोग में लाई गई लाटरी प्रक्रिया को बेहतरीन बताया। विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) विवेक अग्रवाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सोच का नतीजा है कि आज बच्चे इस प्रकार के आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल कर पा रहे हैं। लाटरी प्रक्रिया से चयनित बच्चों के पालकों से अपील की गई है कि 10 मई तक कार्यालय में उपस्थित होकर मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराकर आवश्यक दस्तावेज जमा कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करते हुए अपने बच्चो को संबंधित कक्षा में चयनित सूची अनुसार प्रवेश अनिवार्य रूप से दिलाएं, समय सीमा में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार वेटिंग लिस्ट से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रवेश प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता के आर मुकर्जी ने किया तथा पूरी प्रवेश प्रक्रिया की क्रमिक जानकारी व्याख्याता मनोज पटेल एवं व्याख्याता नरेश पटेल ने दी तथा आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक यशवंत कुमार चैधरी ने किया। प्रवेश प्रक्रिया हेतु लाटरी प्रक्रिया पूरी करने में प्राचार्य पी के ग्वाल, प्रवेश समिति के सदस्य गण व्याख्याता नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार पटेल, प्रदीप नारायण सेठ, प्रवीण तिवारी, महेश नायक, दिनेश कर, रेखा पुरोहित, मंजिला चैधरी, प्रधान पाठक यशवंत कुमार चैधरी, शिक्षक गजानन प्रधान, श्याम सुन्दर दास, प्रधान अध्यापक एल बी पात्रो, सहायक शिक्षक धनपत सिदार, भारती सिदार, शोभाराम भोई, गुलाब चैहान, अक्षय कुमार भोई, रोहित मुन्ना, सविता सिदार, घसियाराम चैहान, गोमती बरिहा, गीति बरिहा, विनोद, अंजनी मुन्ना आदि का योगदान रहा।
























