महांसमुद: एलआईसी का चेक लेने गए युवक के साथ मारपीट मामला दर्ज
एम अखिलेश राव ने महांसमुद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 19 पुराना गंजपारा महासमुन्द का निवासी है , एलआईसी एजेंट है , मोहन यादव और के मुरली मोहन के साथ जमीन के संबंध मे सौदा चल रहा है जो सिमांकन न होने से सौदा नही हो पाया है, दिनांक 02.05.22 को करीब 07.30 बजे एलआईसी का चेक लेने के लिये मोहन यादव के साई गार्मेंट कपडे का दुकान गया था, तो मोहन यादव ने बोला की कमरा मे देता हुं आओ तो दुकान के अंदर कमरा गया, वहा पर के. मुरली मोहन बैठा था, कि उसी समय राशिद कुरैशी भी आया और हम सभी जमीन सौदा के संबंध में बातचीत कर रहे थे, इतने मे राशिद कुरैशी मां बहन की गाली गलौच करते हुये मुझे पकड लिया और मोहन यादव, के. मुरली मोहन हाथ मुक्का से मारपीट किये, जिससे मेरे बांये आंख व चेहरा में दर्द हो रहा है। तथा तीनो लोग जमीन का पुरा सौदा कर नही तो जान मारदुंगा कहकर धमकी दिया। पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.