बसना: मोटर साइकिल ने पीछे से मारी ठोकर पति पत्नी घायल
आत्माराम साव ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बगारदरहा पोस्ट परसवानी थाना सांकरा (जोंक ) जिला महासमुन्द छ.ग. का निवासी है । जो कि मैं स्वयं और मेरी पत्नि श्रीमती सूकमत काम से बसना आ रहे थे । जो कि दिनांक 22/04/2022 दिन शुक्रवार समय लगभग दोपहर 12 से 01 बजे के बीच छांदनपुर मार्ग में गोर्वधन पटेल ग्राम भतकुंदा निवासी मोटर साईकल नं. सी जी 06 जी टी 4833 ने मोटर साईकल को पीछे से ठोकर मारा जिसमे सवार हम दोनों पति-पत्नि घायल हो गये। जिसमे मेरी पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद 112 को फोन करके बुलाया उसके बाद 112 ने 108 को बुलाया जिसमे सवार हम दोनों पति-पत्नि बसना सरकारी अस्पताल लाये गये । मेरी पत्नि की गंभीर हालत को देखकर रायपुर रेफर किया गया पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.