सरायपाली
सरायपाली : आधार केंद्र में उमड़ रहा लोगों की भीड़

सरायपाली (काकाखबरीलाल). विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत इस समय आधार सेंटरो में लोगों की भारी भीड़ देखा जा सकता है. लोग आधार कार्ड में फिगर अपडेट व मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही छोटे उम्र के बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. बताना चाहेगे कि बैक एकाउंट में डिबिटी केवाईसी के लिए फिंगर अपडेट जरूरी है तभी डिबिटी केवाईसी हो रहा है एवं राशन कार्ड में ईकेवाईसी भी किया जा रहा है जिसके कारण आधार मे जिन लोगों का फिगर नही आ रहा है वे लोग आधार सेवा केंद्र में फिगर अपडेट के लिए पहुंच रहे हैं. 
AD#1

























