सरायपाली: अंग्रेज़ी शराब के साथ युवक चढे़ पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवम एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सरायपाली शराब भट्टी में थोड़ा-थोड़ा शराब खरीदकर एक प्लास्टिक वाले थैला में भरकर रख रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर बताएं निशानदेही पर जाकर घंटेश्वरी मंदिर के पास नाकाबंदी किये जहां शराब भट्टी की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति समान लेकर आते दिखे जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीराम पाइक पिता अनंतराम पाइक जाती गाडा उम्र 45 साल साकिन बीजेमाल थाना साकरा हाल तिवारी ढाबा सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद एवं पीछे बैठे व्यक्ति का नाम देवेंद्र भोई पिता माऊ भोई जाति गौड़ उम्र 47 साल साकिन बूढ़ेन थाना व जिला बलांगिर उड़ीसा हाल तिवारी ढाबा सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिनके संयुक्त कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी वाले थैला में 32 पौवाअंग्रेजी गोल्डन गोवा व्हिस्की शराब कीमती 3840 रुपए एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 06 GN 6458 कीमती ₹50000 को जप्त कर अपराध धारा सदर आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 166/2022 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया आरक्षक गुलाब साहू लक्ष्मी साहू व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा






















