वर्षो पुराना विवाद 15 मिनट में निबटा,भाई भाई में था विवाद

पिथौरा में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत
नन्दकिशोर अग्रवाल।पिथौरा-जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के परिवार में हुए मारपीट एवं गाली-गलौज से दोनों परिवारों के मध्य विगत 4 वर्षों से तनाव चल रहा था। दोनो भाई एक दूसरे के चेहरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। आखिरकार आज लोक अदालत में दोनों भाई के परिवार वालों ने 15 मिनट में ही सुलह समझौता कर लिया। और दोनों भाइयों ने आपस मे गला मिलाया और हँसते मुस्कुराते अपने-अपने घर को गए।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश में तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज समूचे जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।इसी तारतम्य में पिथौरा में भी लोक अदालत आयोजित हुई थी। पिथौरा लोक अदालत में आज 9 दांडिक प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निपटाया गया। जिसमें छोटे छोटे विवादों सहित आपस में चल रहे मनमुटाव एवं लड़ाई झगड़े के मामले शामिल हैं। इसी तरह से प्रिलिटिगेशन के 36मामले हुए हैं जिसमें लगभग ₹458320/ की राशि पक्षकारों ने समझौता स्वरूप जमा किया है। पीठासीन अधिकारी श्री पंकज दीक्षित थे।

























