
नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल, पिथौरा:-2018 के विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों से जहां भारतीय जनता पार्टी हैरान है वहीं कांग्रेसी खेमे में जीत से चेहरे दमक उठे हैं छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही सरकार से भाजपा के दावे खोखले साबित हुए। जीत का दंभ भर रही भाजपा 15 सीट से ऊपर नहीं जा पाई। वहीं भाजपा के 65 प्लस के दावे को कांग्रेस ने पूरा कर दिखाया। इन सभी के बीच बात करें महासमुंद जिले की तो महासमुंद जिले की भाजपा की चारो सीट की जगह पर कांग्रेस के प्रत्याशी अपने कब्जे में लेने में सफल हुए ।एक और जहां खल्लारी सीट से पिथौरा के निवासी द्वारिकाधीश यादव भारी बहुमत से जीत कर अपना परचम लहराया वहीं महासमुंद सीट से भी कांग्रेस ने अपना दवा बरकरार रखा ।सराईपाली सीट से किस्मत लाल ने अपनी किस्मत से सीट को अपने काबू में किया । वहीं बसना विधान सभा में भाजपा जीत का दंभ भर रही थी जिसे कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र बहादुर ने जीत हासिल कर दंभ को चूर चूर कर दिया। बसना विधानसभा की बात करें तो मुकाबला शुरू में भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही दिख रहा था लेकिन जैसे-जैसे गिनती का दौर आगे बढ़ता गया मुकाबला कांग्रेस का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी संपत अग्रवाल से रहा। तथा निर्दलीय प्रत्याशी संपत अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहे तथा भाजपा के प्रत्याशी डीसी पटेल को तीसरे नंबर पर जाने को मजबूर कर दिया । बता दें कि संपत अग्रवाल शुरू से ही जीत का दावा कर रहे थे तथा निर्दलीय होने के बाद भी 50 हजार वोटों का मिल जाना अपने आप में मजबूती का दावा करता है
। नीलांचल सेवा समिति के प्रमुख कार्यकर्ता पिथौरा के स्वप्निल तिवारी ने कहा निर्दलीय प्रत्याशी संपत अग्रवाल हार के भी जीत गए हैं क्योंकि पार्टियों के मतों की गिनती जहां 20 से 30 हजार के बाद शुरू होती है वहीं हमारी गिनती शून्य से चालू होती है इस हिसाब से हमें 50000 वोट मिले हैं तो निश्चित ही हम हार कर भी जीते हैं। तथा श्री संपत अग्रवाल के द्वारा संचालित करी जा रही नीलांचल सेवा समिति क्षेत्र में शुरू से जिस प्रकार काम कर रही है आगे भी सतत कार्य करती रहेगी ।आगे उन्होंने कहा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से अपना समय दिया तथा मेहनत की इस हेतु संपत अग्रवाल तथा निलाचल सेवा समिति सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करती है तथा हृदय से आभारी है उम्मीद करती है कि आगे भी हमें तथा हमारी समिति निलांचल सेवा समिति को हमारे कार्यकर्ताओं का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।

























