छत्तीसगढ़

आखिर यह कैसा परीक्षा….. एंड लाईन परीक्षा, 16 से स्कूल जाना जरुरी नहीं

शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है कि 15 अप्रैल के बाद बच्चे अपने मर्जी स्कूल आ सकते हंै। इस तरह बच्चों के स्कूल आने की अनिवार्यता ही समाप्त कर दी है। जबकि एंड लाइन परीक्षा अभी समाप्त ही नहीं हुई है।
मालूम हो कि शिक्षा सत्र 2021-22 में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर कई योजनाएं चलाईं, और जब उसका परिणाम जानने की बारी आई तो विभाग पीछे हट गया। राज्य के आदेश पर महासमुंद जिले के अधिकारी भी योजनाएं बनाकर उसका क्रियान्वयन करा रहे हैं, लेकिन परिणाम सामने नहीं ला रहे हैं। पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए कई योजना बनाकर बच्चों के शिक्षा के स्तर को उठाने का प्रयास किया गया। अब एंड लाइन परीक्षा (साल की अंतिम परीक्षा) में बच्चों के स्तर जानने की बारी आई तो विभाग ने हाथ खींच लिया है। अब यह आदेश जारी कर दिया गया है कि 15 अप्रैल के बाद बच्चे अपने मर्जी स्कूल आ सकते हंै। स्कूल आने की अनिवार्यता ही समाप्त कर दी गई है जबकि एंड लाइन परीक्षा अभी समाप्त ही नहीं हुई है।

इस आदेश के बाद स्कूलों में होने वाली एंड लाइन परीक्षा का महत्व ही समाप्त हो गया। अब बच्चे परीक्षा दें या न दें फिर भी उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। लेकिन उनके स्तर की जानकारी विभाग को नहीं हो पाएगी।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सौरिन चंद्रसेन का कहना है कि यह परीक्षा आंकलन परीक्षा है, जो बच्चे स्कूल आएंगे वे परीक्षा देंगे, जो नहीं आएंगे वे नहीं देंगे। बाध्य नहीं कर सकते हैं। मालूम हो कि जिले पहली से आठवीं तक के करीब एक लाख 20 हजार 29 बच्चे हैं। इन बच्चों के लिए बेसलाइन आंकलन परीक्षा आयोजित थी। इस परीक्षा में कुल 1 लाख 3717 बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से 43 हजार बच्चों का स्तर कम पाया गया था। इसके बाद मिड लाइन परीक्षा आयोजित हुई, जिसका परिणाम अभी नहीं आया है।

बहरहाल स्कूल आने की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद एंड लाइन आंकलन परीक्षा में कितने बच्चे शामिल होंगे या नहीं ये परीक्षा समाप्त होने के बाद ही पता चला पाएगा। आगामी 16 अप्रैल से एंड लाइन परीक्षा का आयोजन जिले के 1600 से अधिक प्राइमरी व मिडिल स्कूल में परीक्षा आयोजित होना है। हालांकि इन बच्चों का इस परीक्षा से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि बच्चे फैल हो या पास उसे अगली कक्षा में प्रवेश देना है।

एंड लाइन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही तैयारियां कर रखी है। प्रश्न.पत्रों का चयन विभाग ने पूरा कर लिया है और तैयार भी हो गया है। जल्द ही प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में प्रश्न.पत्र पहुंचने वाले हैं। बीआरसी जागेश्वर सिन्हा ने बताया कि 16 अप्रैल से परीक्षा का आयोजन होगा, जितने बच्चे आएंगे वे पेपर देंगे। पालकों को बताया गया है कि परीक्षा 16 से प्रांरभ है। उन्होंने बताया कि जिले के 1 लाख 20 हजार 29 बच्चे अध्ययनरत हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!