छत्तीसगढ़

लू के बीच बूंदाबांदी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

उत्तर भारत के राज्यों का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिल्ली में वीकेंड पर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, आज पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव का प्रकोप शुरू होने जा रहा है. इसके आने वाले दिनों में धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में 27 मार्च को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा गुजरात में भी लू चलने का अनुमान है. अहमदाबाद में मिनिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा, कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु क्षेत्र में कोमोरिन क्षेत्र तक चल रही है. जिसके चलते कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम हो सकती है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है. साथ ही 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वहीं, उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिम से आ रही तेज व ठंडी हवाओं के कारण तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. रविवार को लखनऊ का मिनिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

जबकि चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लेह के तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है. आज यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर ज़ीरो डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. मौसम एकदम साफ रहेगा. श्रीनगर में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!