सरायपाली :लेजिम एवं डम्बल उत्सव का आयोजन

सरायपाली । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय सरायपाली में विगत दिनों बसंत पंचमी पर विद्यालय स्तर पर लेजिम एवं डम्बल योग का प्रकट उत्सव हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की दीदी कुसुमलता के निर्देशन पर जहा बहनों ने संगीत के साथ लेजिम योग में समां बांधा वहीं दीदी सुनीता पण्डा एवं प्रतिभा मिश्रा के कुशल निर्देशन पर डम्बल योग में भी बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर एक निश्चित ताल के साथ डम्बल योग करते हुए उपस्थित दर्शकों को ताली बजाने के लिए विवश कर दिया। विद्यालय के वरीष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकट उत्सव सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजनानुसार विद्यालय में अध्ययनरत भैया-बहनों की सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया। उत्सव पर विद्यालय के प्राचार्य कामता प्रसाद साहू, प्रधानाचार्य रमेश प्रधान, व्यवस्थापक घासीराम अग्रवाल, अध्यक्ष सरिता साहू सहित प्रबंधकारिणी के पदाधिकारियों एवं विद्यालय के समस्त आचार्य दीदीयां ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
























