नाराज शिक्षाकर्मीयों का संघ से त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी, विजय पटेल समेत बहुतों ने दिया त्यागपत्र…
विजय हिंदुस्तानी,सरायपाली/काकाखबरीलाल: ज्ञात हो कि संविलियन में हुई वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदेश भर के वर्ग 03 के शिक्षाकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। जिससे शिक्षाकर्मियों के संघ में आये दिन फुट पड़ रही है और शिक्षाकर्मी संघ से त्यागपत्र दे रहे है।
इसी बीच सरायपाली ब्लॉक के शिक्षाकर्मियों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है, वेतन विसंगती को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमे वेतन विसंगति व संघ के उच्च पदाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का विरोध ना करना, एंव उच्च पदाधिकारियों के द्वारा मांगों को लेकर अनदेखी करने को लेकर के छत्तीसगढ़ पं/नगरीय निकाय शिक्षक (5093) सरायपाली संघ के शिक्षकों द्वारा त्यागपत्र दिया गया था, पर अब स्तिथी बद से बत्तर हो गयी है, छत्तीसगढ़ पं/नगरीय निकाय शिक्षक संघ (5093) सरायपाली के शिक्षकों के द्वारा थोक के भाव में त्यागपत्र दिये जा रहा है,
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही छत्तीसगढ़ पं/नगरीय निकाय शिक्षक संघ (5093) सरायपाली के राजेश प्रधान, सोमदेव तिवारी, प्रमोद, राधेश्याम बरिहा, देवसिंह सिदार, अजित भोई, गजानन पाणिग्रही, सुरेंद्र दीवान, कमलेश निराला, खिरोद साहू, विनय कुमार आदि ने संघ से त्यागपत्र दिया था अब त्यागपत्र देने वालों शिक्षकों में बढ़ोतरी होकर विजय कुमार पटेल, हितेश प्रधान, राकेश प्रधान , मानस कुमार, पुरुषोत्तम लाल बरिहा, जितेंद्र नायक, नवीन कुमार, कमल लोचन पटेल, प्रकाश तांडी , झाँसी सिदार, राधा सिदार, प्रतिभा कर,सुजाता भोई, भगवती बरिहा समेत दर्जनों शिक्षकों ने संघ से त्यागपत्र दे दिया है।