पिथौरा

बसना में नवनिर्मित नीलांचल के कार्यालय में पहुंचा भगवान जगन्नाथ के रथ नंदीघोष के पहिये का स्थापना

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@ पिथौरा नगर । 23 मार्च को सुबह से बसना शहर पुरा नीलांचलमय था।क्योकि आज पूरी से भगवान जगन्नाथ के रथ नंदीघोष के पहिये का नीलांचल सेवा समिति के कार्यलय में विधिवत स्थापित होना था।सुबह से ही सुदूर ग्रामीण अंचल से हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँच गये थे। तय समय से फूलों से सुसज्जित वाहन में चक्र को स्थापित कर पदमपुर रोड स्थित राम मंदिर से शोभायात्रा का शुभारम्भ हुवा।जो कि ढोल नगाड़ों ओर आतिशबाजी के साथ चलता हुवा जगदीशपुर रॉड स्थित नीलांचल कार्यालय पहुंचा। जहाँ शोभायात्रा को विराम दिया गया।एवम चक्र को विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान रथ में मौजूद नीलांचल के संस्थाप श्री संपत अग्रवाल फूलों की वर्षा कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। बाहर से आये अतिथियों के लिए नीलांचल की ओर सके भंडारा का आयोजन भी किया गया था। शोभायात्रा में महाराष्ट्र से आये ढोल वाले विशेष आर्कषण का केंद्र रहे। बता दें कि चक्र स्थापना का यह कार्यक्रम काफी समय से कोरोना के कारण प्रतीक्षित था। जो कि आज पूरे जोरशोर ओर जोशोखरोश से सम्पन्न हुवा। नीलांचल सेवा समिति अपने सेवा भाव के कारण क्षेत्र में अपना स्थान बना चुकी है। जो की एक ग़ैर राजनितिक संस्था है ।और लगातार परोपकार के कार्यो को अंजाम दे रही है।संस्था के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नीलांचल का उद्देश्य मात्र नर सेवा नारायण सेवा है।। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की चाकचौबंद ब्यवस्था रही।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!