छत्तीसगढ़

महांसमुद : जिले में कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है

वित्तीय वर्ष 2021-22 बीतने को है, लेकिन इस साल निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। विभाग के पास इस साल का लक्ष्य निर्धारित है,  लेकिन अभी तक योजना के संबंध में विभाग ने तैयारियां नहीं की है। साल बीतने को मात्र 26 दिन ही शेष हैं, यदि साल बीत गया तो 200 परिवारों को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाएगा।

जिले में कई परिवार ऐसे हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी कन्याओं का विवाह नहीं कर पा रहे हैं। कोविड के कारण पिछले दो सालों से इन योजना का लाभ नहीं मिला है। इस साल संक्रमण दर सामान्य हो गया है, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर योजना के क्रियान्वयन के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि संक्रमण के कारण सामूहिक विवाह नहीं करा पाए हैं। अब संक्रमण सामान्य हो गया है। पूर्व में जोड़ों का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसी महीने योजना का लाभ दिया जाएगा।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!