पिथौरा

अखिल भारतीय अघरिया समाज के तत्वावधान में 8 मार्च को नारी सम्मान समारोह

पिथौरा(काकाखबरीलाल)। यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता:। अर्थात्, जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। इसी भाव को चरितार्थ करने अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में “नारी सम्मान समारोह” आगामी 8 मार्च को पिथौरा के उजाला पैलेस में रखा गया है. जिसमें अघरिया समाज के वे अनमोल रत्न जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं उन माता – बहनों को ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में सम्मानित किया जाएगा.
ज्ञात हो कि अघरिया समाज की भूमिका हर वर्ग में देखने को मिलती है चाहे कृषि हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या सेवा भाव हो, समाज के ऐसे उन सभी महिलाओं को एक मंच में सम्मान करने पर निश्चित ही उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा बेहतर करने ऊर्जा मिलेगा.
अखिल भारतीय अघरिया समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल ने बताया कि अघरिया समाज की महिलाएं हाउस वाइफ रहने के साथ भी विभिन्न प्रकार के कई प्रतिभा दिखा रही हैं, नारी शशक्तिकरण की चर्चा होने पर भी अघरिया समाज जिक्र अवश्य होता है, उन्होंने आगे बताया कि अघरिया समाज के माता- बहनें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, निचले स्तर की बात करें तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर शिक्षिका, लेक्चरर, प्रिंसिपल, इंजीनियर, डॉक्टर और राजनीतिक क्षेत्र में भी अघरिया समाज की महिलाओं ने परचम लहराया है जो पूरे समाज के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने आगे बताया कि नारी सम्मान समारोह के उपलक्ष्य पर ऐसे नारियों का सम्मान करके उनके कार्यों को सराहा जाएगा. अखिल भारतीय अघरिया समाज पिथौरा द्वारा भी आगामी 8 मार्च के कार्यक्रम के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है,

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल ने कहा कि समाज के ऐसे महिलाएं जो अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखते हैं या कार्य कर रहे हैं उनकी सूची,केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल द्वारा निर्धारित चयन समिति में स्वयं मैं, केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,महासचिव दीनदयाल पटेल सह सचिव धनंजय पटेल सयोजिका प्रेमशीला नायक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से मंगवा कर तैयार की जा रही है, ताकि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान किया जा सके,कार्यक्रम के सफलता के लिए हमारे सयोंजक प्रेमशंकर पटेल जी,संरक्षक त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक ,नरेश्वर शैलानी सेटराम पटेल,तुलसी राम,मनोहर पटेल एवं क्षेत्रीय समिति के सभी पदाधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं,,,

अपील – अगर आपके जानकारी में अघरिया समाज की ऐसी महिलाएं हैं जो समाज में एक अपनी अलग पहचान रखते हैं या विशेष क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, ऐसे महिलाओं की सूची अपने अखिल भारतीय अघरिया समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से या ऑनलाइन फार्म भर कर जानकारी दे सकते हैं. नाम चयन कर उनका सम्मान किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय अघरिया समाज बसना के मीडिया प्रभारी रामकुमार नायक ने दी.

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!