महासमुंद जिला क्राइम ब्रांच के द्वारा 7,37,500 रुपये नकली नोट जप्त एवं नकली नोट छापने व खपाने के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश..

काकाखबरीलाल, महासमुन्द: पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार एवं उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत और थाना बसना प्रभारी अशोक यादव एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना बसना के पिरदा गांव तथा आस पास के गांवों में लगातार नकली नोट खपाने की सूचना मिल रही थी,इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की विगत दो-तीन दिन से एक बिना नम्बर का स्लेटी रंग का मारुति वेन संदिग्ध हालत में घूम रही हैं जो सम्भवतः नकली नोट का कारोबार कर रहे हैं।
उसी बीच पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घेराबंदी कर सात आरोपी गिरफ्तार किया गया जिसमें 1,गौतम कुमार पिता सेठ लाल टोंडर निवासी कोडापार रायपुर, 2, कृष्ण कुमार पिता स्व.मन्तराम गेन्द्रे निवासी मुसवाडीह बलौदाबाजार,3 चमरू पटेल पिता समारू पटेल निवासी करनापाली, 4 मनमोहन दास पिता रिखी दास मानिकपुरी निवासी अमसेना आरंग ,5 रूपानंद उर्फ रूपेश पिता प्रेमचंद निवासी बसना ,6 सुरेंद्र चौहान पिता दुर्पत लाल निवासी बिलखन बसना, 7 कमल बरिहा पिता कन्हैया निवासी बिलखन बसना जिला महासमुंद जिसके कब्जे से एक मारुति वेन, मोबाईल 6 नग,नकली नोट छापने की मशीन प्रिंटर और सामान कटर,पेन एवं 2000,500,100 रुपये के कुल 7,35,500 रुपये के नकली नोट बरामद कर थाना बसना को सुपुर्द किया गया।

























