महासमुंद

आज से तीन आवश्यक सेवा के लिए डायल ‘112‘ शुरू.

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/महासमुंद: आज से तीन आवश्यक सेवाओं की आपातकाल में जरूरत पडऩे पर अब आपको अलग-अलग नंबर में फोन करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि शासन द्वारा इन सेवाओं के लिए केवल आपको 112 नबंर पर फोन लगाना होगा और सहायता के लिए कुछ ही देर में टीम आपके पास पहुंच जाएगी। डायल 112 सेवा के लिए जिले को कुल 13 सूमो व 2 दुपहिया वाहन शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जो आपातकाल में एबुंलेस, फायर ब्रिगेड और पुलिस जैसी तीन आवश्यक सेवा जरूरतमंद नागरिकों को उपलब्ध कराएगी। इस सेवा का शुभारंभ आज यहां पुलिस कंट्रोल रूम में शाम 6 बजे सांसद चंदूलाल साहू, विधायक विमल चोपड़ा और कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर के आतिथ्य और पुलिस कप्तान एसपी संतोष सिंह की उपस्थिति में होगा।

जहां से डायल 112 की वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा और इसके बाद लोगों को अब केवल 112 नंबर पर फोन करना होगा। ज्ञात हो कि एंबुलेस सेवा के लिए अभी आपको 108 और फायर ब्रिगेड और पुलिस के लिए 100 नंबर पर फोन लगाना पड़ता है। कई बार लोगों को अलग-अलग नंबर याद रखने में दिक्कत होती है जिससे ऐसे लोगों को नंबर याद करने से मुक्ति मिल जाएगी।

प्रत्येक थाना में उपस्थित रहेंगी गाडिय़ां
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डॉयल 112 के लिए 13 चारपहिया वाहनों में एक-एक वाहनें जिले के प्रत्येक क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी। बताया जाता है कि सभी वाहनें जीपीएस सिस्टम के साथ कैमरे से लैस हैं इसमें एंबुलेंस के तौर पर प्राथमिक उपचार की सुविधा के लिए सामान उपलब्ध है। बलवा और घटना-दुर्घटना से निपटने के लिए सामान उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए प्रशिक्षित कर्मचारी वाहनों में ड्यूटी के लिए तैनात किए गए हैं। गत दिनों एडीजी आरके विज ने इस संबंध में रक्षित निरीक्षक केंद्र में पुलिस अधिकारियों को डॉयल 112 के विषय में विस्तार से जानकारी दी थी और 112 शुरू करने का उद्देश्य बताया था।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!