महासमुंद
महासमुंद जिला क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्यवाही से वाहन चोर गिरफ्तार.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: आज दिनाँक 02-09 -2018 को तरुण छात्रावास बस्ती सराईपाली के पास से जोगीलाल पटेल पिता स्व. ईश्वर प्रसाद पटेल उम्र 46 वर्ष साकिन पाटसेन्द्री ने थाना सरायपाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मोटर साइकिल क्र CG 06 P 5873 काले रंग की स्पेलेंडर प्लस को कोई चोर घर के सामने दिन में 12:30 बजे के आस पास चोरी कर ले गया है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर क्राइम ब्रांच की टीम ने (1) आशीष साहू पिता बलराम साहू उम्र 24 वर्ष पता सुपड़ा थाना बलांगीर ( उड़ीसा) हाल पता पोस्ट ऑफिस रोड सराईपाली के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया । जिसे थाना सराईपाली के अपराध क्र 306/18 धारा 379 भा. द .वि में अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना सरायपाली को सौंपा गया।
AD#1
























