छत्तीसगढ़

तौकाते’ तूफान में अपनी भाई की गुमशुदगी का गम में घिरे होने के बाद भी , परीक्षा में किया टॉप

शुक्रवार को सीएस एग्जीक्युटिव के नतीजे जारी हुए इसमें प्रगति नगर रिसाली भिलाई के आदित्य जैन ने ओल्ड सिलेबस में एआईआर 1 हासिल की है। उन्हें 700 में 397 नंबर प्राप्त हुए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने तब हासिल की है जब उनके भाई तौकाते तूफान में गुमशुदा हो गए हैं। वे बीते 20 दिनों से भाई को तलाशने मुंबई में ठहरे हैं। मानसिक उलझनों से घिरे रहने के बावजूद आदित्य ने यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले 19 फरवरी को सीएमए (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट) के नतीजे में उनकी रैंकिंग देशभर में 21 थी। वे सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। अगले अटैंप्ट में फाइनल एग्जाम देंगे। साथ ही सीएस प्रोफेशनल भी। आदित्य ने बताया कि भैया की गुमशुदगी से पूरा परिवार परेशान है। उस तूफान में 9 लोग मिसिंग हैं जिसमें से मेरे भैया भी हैं। हम उनकी तलाश के लिए मुंबई में हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही तलाश लिया जाएगा।मैं सीएमए की पढ़ाई के दौरान ही सीएस की तैयारी कर रहा था। इसके लिए मैंने दिन में 3 घंटे डिसाइड किए थे। कुछ पेपर अच्छे गए जबकि कुछ खराब लेकिन टॉप में आने का नहीं सोचा था। पिता देवेंद्र जैन सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर हैं जबकि मां सरोज जैन हाउसवाइफ।आईसीएसआई के रायपुर चैप्टर के चैयरमैन सीएस शंकी संतानी ने बताया कि कंपनी सचिवों के कार्यकारी कार्यक्रम और व्यावसायिक कार्यक्रम की अगली परीक्षा 1 जून 10 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षा शुल्क के साथ नामांकन आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। 26 फरवरी से आवेदन किया जा सकता है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!