छत्तीसगढ़

सरायपाली : चारभाठा के स्कूल में पानी की भीषण समस्या नाला का पानी पीने को मजबूर छात्र छात्राएं

सरायपाली (काकाखबरीलाल). चारभांठा स्कूल के छात्र छात्राएं मूलभुत सुविधा से जूझ रहे है। यहां के बच्चे बोर का पंप खराब होने के कारण से नाला का पानी पीने मजबूर है।

मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर ग्राम चारभांठा के प्राथमिक, मिडिल व हायर सेकंडरी स्कूल में 510 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिनके मध्यान्ह भोजन एवं दैनिक उपयोग के लिए पेयजल की समस्या बनी हुई है। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के साथ ही अच्छी सुविधा देने का दावा करती है, लेकिन हकीकत इससे कुछ सरकारी स्कूलों में एकदम अलग है।

यहां दो माह पूर्व हैण्डपंप एवं सौर उर्जा मोटर पंप खराब हो जाने से पेयजल की सुविधा नहीं मिल रही है। बच्चे मध्यान्ह भोजन के बाद स्कूल के पास स्थित नहर जाकर गंदे पानी पीने एवं थाली धोने के लिए मजबूर हैं।

दुषित पानी पीने से हो तबीयत खराब

गंदे पानी पीने से आए दिन यहां के बच्चों में सर्दी, बुखार जैसे समस्या आ रहा है। नाराज पालकों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य एवं ग्राम पंचायत में की है, लेकिन आज पर्यंत तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पालकों एवं छात्रों का कहना है कि नहर के गंदे पानी पीने से उन्हें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं तथा कोई दुर्घटना घट सकती है।

कलेक्टर से की शिकायत

प्राचार्य शौकीलाल भोई का कहना है कि सौर उर्जा लगा हुआ है व तूफान में उड़ गया, बोर से पंप चोरी हो गया। इसकी शिकायत स्थानीय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को की एवं महासमुंद कलेक्टर को भी इसके लिए आवेदन दे दिया गया है, परंतु समस्या बरकरार है।

वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने कहा कि विगत एक दो दिन पहले ही आवेदन मिला है, जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!