सरायपाली : ब्लाक में आज से 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों का टीकाकरण

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक के अंतर्गत आज से 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों का वेक्सीनेशन किया जायेगा इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के 12 और शहरी क्षेत्रों में 9 स्थान का चयन किया गया है. जिसके लिए बच्चों को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाना जरुरी हैं, ग्रामीण क्षेत्र जहां आज टीकाकरण किया जायेगा शासकीय स्कूल मोहदा, शासकीय स्कूल अमरकोट, शासकीय स्कूल केदुढार, केजुवां,केदुवां, एकलव्य स्कूल Arjuda, प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी, नेशनल पब्लिक स्कूल बगाईजोर, सेंट विनसेंट पोलिटी स्कूल कुटेला, आईएमबीएच स्कूल कुटेला, गोपीनाथ विधा आश्रम जोगनीपाली . इसी तरह शहरी क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली, गोरव विधा मंदिर, केजी कान्वेंट स्कूल, इवांस वुडलैड, स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल, शासकीय हाई स्कूल झिलमिला, Morden बालक स्कूल, मंदिर स्कूल . पाठको से अपील है कि बच्चों को अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करे और टीकाकरण के महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें.
























