छत्तीसगढ़पेंड्रा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया थाने का घेराव… संतोष मरावी के आत्महत्या के दोषियों पर एफआईआर की मांग..

16/062018/ सुशांत

काकाखबरीलाल/ पेंड्रा : आज दिनांक 16/6 को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला मरवाही पेंड्रा गौरेला के कार्यकर्ताओं ने पेण्ड्रा थाने का घेराव कर पिपरिया निवासी किसान सुरेश मरावी की आत्महत्या के दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है । जनता कांग्रेस ने ज्ञापन में बताया कि पिपरिया निवासी सुरेश मरावी ने एक वर्ष पूर्ण सरकारी सेवा समिति लरकेनी से एक लाख चालीस हजार का केसीसी कर्ज लिया था जो ब्याज समेत बढ़कर एक लाख पचास हजार छप्पन रुपये हो गया था, जिसकी लगातार नोटिस सहकारी बैंक और तहसील ऑफिस मरवाही से मृतक किसान सुरेश मरावी को भेजा जा रहा था ,चूंकि सुरेश मरावी के पास खेती के अलाव आय का कोई अन्य स्रोत नहीं था ,जिससे वह कर्ज की अदायगी कर सकता था ,लगातार नोटिस मिलने से परेशान होकर प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली षड्यंत्रपूर्वक उसके आत्महत्या के मामला को दबाने के लिए आनन फानन में जिला सहकारी बैंक शाखा मरवाही ने उसकी मृत्यु के दूसरे दिन उसके खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की एक लाख उनहत्तर हजार रुपये की राशि जमा की,

उक्त घटना से आक्रोशित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने मांग की है कि मृतक सुरेश मरावी को प्रताड़ित करने वाले सेवा सहकारी समिति के सभी कर्मचारियों मरवाही तहसीलदार पटवारी मुख्यमंत्री रमन सिंह कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल के ऊपर एफआईआर दर्ज करा मृतक सुरेश मरावी को न्याय दिलाएं अगर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी सुरेश मरावी को न्याय दिलाने के लिए उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी, प्रदर्शन कर रहे दो सौ तिरालीस कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर सशर्त रिहा किया ।

आज के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रुप से ज्ञानेंद्र उपाध्याय लोकसभा प्रभारी शिव नारायण तिवारी जिला अध्यक्ष अरुणा जयसवाल अध्यक्ष नप रामनिवास तिवारी ,ओम प्रकाश ,बंका राम ,शंकर राय ,गणेश पांडे, अशोक नगाइच, ममता पैकरा ,मूलचंद ,कुशराम ,गणेश जयसवाल, रमेश साहू ,देवकी ओट्टी, भागमती मरावी, लालचंद वैश्य, निर्माण जयसवाल ,कामता राठौर ,पंकज तिवारी ,निलेश साहू, सुनील गुप्ता ,समीर आईच ,अजय शुक्ला ,कृष्ण कुमार साहू ,दयाराम पाव, विनय चौबे, वीरेंद्र बघेल ,अनिल साहू ,इंद्रपाल सिंह, बाबा साठे, राजकुमार रजक, मैकू सारथी ,अजय साहू ,नवल लहरे, अशोक सेन्द्राम ,रोहित गुप्ता ,रियाज खान ,रवि केसरी ,कमलेश प्रजापति, गंगा केसरी ,देव कुमार बैसवाड़े, राजेश गुप्ता, पारस ,वासुदेव ,गोकुल, केवट प्रताप सिंह ,अर्पित राय, दयाराम प्रजापति ,आयुष पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!