ट्रक के ठोकर से सायकल सवार युवक घायल…. मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सायकल सवार युवक को ठोकर मार दी संतोष प्रजापति ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह झिलमिला टावरपारा में रहता है दिनांक 10.12.2021 को सुबह 10 बजे मोहल्ले का राकेश प्रजापति मोबाइल से फोन कर बताया कि तेरे भांचा अमित एवं उसके दादा का बैतारी बाईपास रोड के पास मोड़ में एक्सीडेंट हो गया है बताने पर मौके पर गया तो एम्बुलेंस वाहन से मेरे भांजा एवं उसके दादा को इलाज हेतु लेकर चली गये थे। वहां पर मेरे भांजे का सायकल क्षतिग्रस्त हालात में पड़ा था। शासकीय अस्पताल सरायपाली जाकर देखा तो मेरा भांजा स्ट्रेचर पर लेटा हुआ था उसके कमर व दोनों हाथ में चोट लगा है एवं उसके दादा रामबहादुर के सिर एवं बायें हाथ की हथेली व उसके कमर में चोट लगा है। मुझे भांजे के दादा रामबहादुर ने बताया कि वे दोनों बैतारी मोड़ से सायकल से मेरे भांजे को स्कुल छोड़ने आ रहे थे कि बैतारी मोड़ के पास टोल प्लाजा की ओर से आ रही ट्रक क्र. WB25J6976 के चालक द्वारा अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सायकल सहित एक्सीडेंट कर दिया। घटना को आसपास के लोगों ने देखा है। ट्रक क्र. WB25J6976 के चालक के द्वारा ही अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे भांजा एवं उसके दादा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया. पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर भादवि की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.























