
काकाखबरीलाल/सरायपाली : नगर पालिक नेता प्रतिपक्ष हरदीपसिंह रैना ने नगर पालिका सरायपाली नगर के विभिन्न वार्ड एंव सड़कों के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एंव दोषियों के ऊपर कार्यवाही हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी एंव अनुविभागीय अधिकारियों से लिखित एंव मौखिक शिकायत की गई थी, पर उक्त अनुभागीय अधिकारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लिखित तथा मौखिक शिकायत के बावजूद अब तक भ्रष्टाचार युक्त सड़क डामरीकरण करने वाले दोशी ठेकेदार और अधिकारियों के ऊपर जांच अब तक नहीं बैठी है।

काकाखबरीलाल. कॉम से बात करते हुऐ नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने कहा की अगर अधिकारी जल्द दोशीयोँ पर जांच कर उचित कार्यवाही नहीं करते हैं तो आमरण अनशन पर बैठेंगे सराईपाली नगर पालिका अंतर्गत वार्ड में सड़क डामरीकरण भ्रष्टाचार में जब तक दोषियों पर कार्रवाई पर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रखने की बात पार्षद रैना ने कही ।