सरायपाली:बांस का करील चोरी किये हो कहकर मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।गणेश बारिक ने पुलिस को बताया कि वह दर्राभाठा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला है। हेमाली काम करता है, कक्षा 06 वीं तक पढा लिखा है। दिनांक 20/08/2025 को घर पर था, लडका आकाश बारिक उम्र करीब 12 साल जो दिनांक 19/08/2025 को बताया कि अशोक बारिक मुझे रास्ते में रोक कर तुम हमारे बांस के करील को चोरी करते हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट किया था। तब दिनांक 20/08/2025 को शाम करीबन 04/00 से 05/00 बजे बीच गांव के कुबेर दुकान के पास अशोक बारिक को बोला कि तुम मेरे लडके को आकाश को कल बांस का करील चोरी किये हो कहकर क्यों मारपीट कर रहे थे। हमारे घर भी बांस का करील है मेरा लडका तुम्हारे घर का करील को क्यों चोरी करेगा। तब अशोक बारिक अश्लील गाली गलौच करने लगा मना करने पर वह अपने पिता ईश्वर बारिक को बुलाकर लाया और दोनों बाप बेटा गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए आज तुझे जान से मार देंगे कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान अशोक बारिक के पहने चुडे (स्टील का कडा) से सिर में चोट लगा है। नंद साय बरिहा, बोधीराम चौहान देखे सुने है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























