छत्तीसगढ़
दर्द से कराह रहे मरीज को स्वास्थ्य कर्मियों ने हॉस्पिटल से निकाला

बेमेतरा जिले के साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मरीज के साथ बेरहमी का हृदयविदारक वीडियो सामने आया है। यहां दर्द से कराह रहे सड़क हादसे में घायल एक मरीज को साफ-सफाई के नाम पर अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। मरीज अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर पड़ा दर्द से कराह रहा था। वह बीते दिनों देवका के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुआ है। अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की बरहमी के बाद एंबुलेंस 108 के कर्मचारी उक्त मरीज की देखभाल करते रहे।
AD#1























