सरायपाली
सरायपाली : कैरियर गाइडेन्स की कार्यशाला का आयोजन

सरायपाली. रामचण्डी महाविद्यालय में विगत दिनों कैरियर गाइडेन्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता के रूप में वकील अहमद हेम्मू साहू, अमिताभ देवांगन, विकास पटेल एवं विकास वर्मा प्रमुख रूप से रहें। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सम्मिलित हुए। जिसमें कैरियर हेतु छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया। श्री अहमद ने शासकीय सेवा में जाने हेतु विभिन्न सेक्टरों में रेलवे, बैंकिंग, लोक सेवा में आदि के बारे में बताया। श्री साहू ने जीवन में मैनेंजमेंट को ध्यान में रखते हुए एवं लागत, प्रबंधन, लेखाकार्य के बारे में बताया , साथ सी.ए. शेयर मार्केट, आदि के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं सहा.प्राध्यापकगण मौजूद उपस्थित थे।
AD#1
























