छत्तीसगढ़

छतीसगढ़ में आज से शुरू होंगी बैडमिंटन अकादमी. . युवाओ को मिलेगा प्रशिक्षण

नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के कैंपस में विश्वस्तरीय बैडमिंटन का शुभारंभ आज (14 सितंबर) को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अजय सिंघानिया और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदार्बी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वर्जुअल रूप से जुड़ेंगे. आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. विकास सिंह ने कहा कि बैडमिंटन के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ रहा है. हमने कैम्पस के 3 फ्लोर में सुसज्जित सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन एकेडमी बनाया है. इसमें 8 कोर्ट, जिम, योगा ट्रेनिंग, आदि की व्यवस्था रहेगी. जिसके पास टैलेंट है और उसकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है. ऐसे बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था कर प्रवेश दिया जाएगा.

आज के दौर में जब हमारे खिलाड़ी अपने देश का परचम ओलंपिक्स के खेलों में लहरा रहें हैं, तो युवाओं में खेल के प्रति जोश और उत्साह और भी बढ़ गया है. आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए एक ऐसी नवीनतम विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बैडमिन्टन अकादमी का आरम्भ करने का प्रयास किया गया है. जहां खेल और पढ़ाई दोनों को ही प्राथमिकता देते हुए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके. 2016 में आईटीएम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके सम्मान में मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया था. तभी उनके द्वारा 2 विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमियों के निर्माण की घोषणा की गई थी. जिनमें एक रायपुर और दूसरी बड़ौदा में बनाए जाने का फैसला लिया गया था.

 

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!