छत्तीसगढ़

बाइक सवार युवक को हाथी ने रौंदा, मौके पर मौत

बाइक से अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति के सामने अचानक हाथी आया, उसे सूंड से पकड़ा और पटककर मार डाला। जबकि उसी बाइक में सवार एक अन्य से भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना ग्राम बंदोरा के पास घटी। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिरपुर क्षेत्र में दंतैल के हमले से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम ग्राम अचानकपुर निवासी नारायण साहू है। वह पटेवा से बाइक में सवार होकर अचानकपुर जा रहा था कि ग्राम बंदोरा के पास उसका दंतैल से सामना हो गया। वह हड़बड़ा गया। इसी दौरान दंतैल से उसे सूंड से पकड़ा और पटक दिया। अचानकपुर निवासी नारायण साहू रायमुड़ा के रास्ते वापस गांव जा रहा था। नारायण की बाइक पर एक अन्य व्यक्ति भी था। दोनों जैसे ही बंदोरा के पास पहुंचे थे कि उनका सामना दंतैल से हो गया। नारायण ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश भी की लेकिन तभी दंंतैल ने उसे पकड़ लिया। जबकि दूसरा सवार वहां से भाग निकला। फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई थी।

डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि यह दंतैल सिरपुर क्षेत्र में अकेले विचरण कर रहा है। जनहानि हुई है और टीम को रवाना किया गया था। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के राधेलाल सिन्हा ने बताया कि आसपास हाथियों की मौजूदगी के बावजूद गश्ती दल के सदस्यों को काम से हटा दिया गया है। दल में पहले स्थानीय युवाओं को रखा गया था, जिनके परिजनों की मौत हाथियों के कारण हुई थी। लेकिन हाल ही में ऐसे युवाओं को काम से निकाल दिया गया है। इसलिए गश्त कम हुई है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!