धमतरी

प्रेमी -प्रेमिका ने एक साथ दुनिया को अलविदा कहने की खा ली कसम और मौत को लगा ली गले लेकिन बच गया प्रेमी फिर….

धमतरी (काकाखबरीलाल).नौजवान युवक और युवती एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. प्यार अंजाम तक नहीं पहुंचने से आहत प्रेमी जोड़े ने दुनिया से अलविदा कहने की कसम खाई और रूद्री थाना के खिड़कीटोला के जंगल में चले गए. यहां दोनों फांसी के फंदे पर झूल गए. लेकिन किस्मत ने दगा दे दिया. फांसी लगाने से प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि फांसी का फंदा टूटने से प्रेमी बच गया.मिली जानकारी के अनुसार, बालोद जिले के ग्राम चिटौद निवासी राकेश मंडावी और पूर्णिमा मंडावी दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना भी चाहते थे. दोनों एक ही गोत्र के होने के कारण परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया. ऐसे में दोनों ने साथ जीने के बजाय एक साथ मरने का मन बना लिया.दोनों 9 जुलाई को गंगरेल मानव वन से कुछ दूर खिड़की टोला के जंगल में पहुंचे. एक पेड़ में दोनों ने फांसी का फंदा लगाया और उसमें झूल गए. इस दौरान प्रेमिका की मौत हो गई,लेकिन फांसी के फंदे ने प्रेमी को दगा दे दिया. फांसी का फंदा टूटने से प्रेमी नीचे गिर गया और दूसरी बार फांसी लगाने की कोशिश कर था. इस बीच प्रेमिका को तड़पता हुआ देखकर उसका इरादा बदल गया और वहां से भाग कर जगदलपुर चला गया. बुधवार को युवक राकेश रूद्री थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि घटना को करीब 5 दिन होने के कारण लाश सड़कर नीचे गिर गई है.

रूद्री पुलिस के अनुसार, मृतका के प्रेमी ने बताया कि पूर्णिमा मंडावी तीन माह से गर्भवती थी. फिलहाल रूद्री पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. युवक राकेश पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!