धमतरी
सतनामी समाज द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

धमतरी। सतनामी समाज जिला धमतरी द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें हाथरस में हुए दलित बेटी के साथ बलात्कार करने वालों को अति शीघ्र फांसी की सजा दी जाने की मांग तथा साथ ही सतनामी समाज ने छत्तीसगढ़ में हो रहे अनाचार में संलिप्त अपराधियों को सिगरेट फांसी की सजा देने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन में धमतरी जिला के विभिन्न गांव के सतनामी समाज के लोग सम्म्मलित हुए। हाथरस में हुए बलात्कार के मामले को दलित समाज के लिए खतरा बताते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।इस धरने को SC,ST, ओबीसी संयुक्त मोर्चा के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी समर्थन दिया।
समाज के जिलाध्यक्ष आर पी संभाकर ने हाथरस की घटना को जघन्य बताते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की बात कही है।