कोरबा

दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के ट्रेलर ने 2 युवकों को रौंदा ….. गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रेलर को किया आग के हवाले

कोरबा (काकाखबरीलाल). सड़क निर्माण कर रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के कैम्प में शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कैम्प में सो रहे 2 युवकों को गिट्टी से लदी ट्रेलर ने कुचल दिया। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया। सुबह घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेलर में आग लगा दी। पूरा मामला कोरबा के पाली थाना क्षेत्र का है। यहां सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन पाली के ग्राम पतरापाली से कटघोरा तक NH-130 सड़क का निर्माण कर रही है।पाली के चैतमा में ठेका कंपनी ने अपना कैम्प बना रखा है। कैम्प में आने वाले ट्रेलर से गिट्टी अनलोड के लिए गाँव मे ही रहने वाले रवि सिंग और प्रकाश चौहान को काम पर रखा गया था। दोनी युवक ट्रेलर के डाला को अनलॉक कर गिट्टी अनलोड कराने का काम करते थे। रोज की तरह कल रात भी दोनो युवक कैम्प में गिट्टी की गाड़ियों के इंतज़ार में साइड पर ही देर रात सो गए थे। रात करीब 2:30 बजे ट्रेलर से गिट्टी कैम्प में आई, लेकिन ट्रेलर के ड्राइवर ने दोनों युवकों को देख नही पाया और हड़बड़ी में ट्रेलर से दोनों युवकों को कुचल दिया। इस घटना में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में दूसरे घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि मृतक युवकों का घर कैम्प से महज 100 मीटर की दूरी पर था, लेकिन घटना की जानकारी सुबह तक घरवालों को नही दी गई। ठेका कंपनी के इस रवैय्ये से नाराज ग्रामीणों को जब सुबह 6 बजे घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने कैम्प का घेराव कर दिया और फिर ट्रेलर में आग लगा दी। ग्रामीणों को आक्रोशित देख ठेका कम्पनी के जवाबदार लोग मौके से भाग निकले, वही पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया। पाली पुलिस ने इस घटना पर FIR कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। वही स्थानीय ग्रामीण ठेका कम्पनी की लापरवाही को लेकर अभी भी काफी आक्रोशित है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!