10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आबकारी आयुक्त निरंजन दास तथा प्रबंध संचालक ए पी त्रिपाठी के आदेशानुसार और महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार तथा ज़िला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय एवं निर्माण पर कार्यवाही करते हुए ग्राम रिसेकेला थाना सरायपाली में आरोपी लोखनाथ डडसेना के क़ब्ज़े से 10 लीटर हाथभट्टी महुआ मदिरा जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) के तहत गिरफ़्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में सरायपाली वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक धीरज नायक के साथ आबकारी आरक्षक आस्कर टोप्पो तथा नगर मुकेश प्रघान एवं दुबादल कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, धारण ,निर्माण तथा परिवहन पर सघन कार्यवाही की जा रही हैl

























